Loading

Welcome visitor! Please wait till blog loads...

Wednesday, December 1, 2010

Koshish.......

तुझे भुलाने की कोशिश यूँ किये जा रहे है..
जैसे किश्तों में ज़हर का घूट पिए जा रहे है ...


कौन रखेगा मेरे बाद ख्याल , तेरी यादों का..
यही सोच के बे-सबब जिए जा रहे है....


था मेरा भी इश्क पाक इस ज़माने में, शायद..
उसी खता के इलज़ाम अब तक मुझे दिए जा रहे है ...


कहीं बदनाम न कर दे तुझे हाल-ए-दील मेरा..
ज़माने के हर सवाल पे लबो को सिये जा रहे है...


हासिल नहीं है हर किसी को , ये इश्क चीज़ है ऐसी ..
बस यही दिलासा अपने दील को दिए जा रहे है...



जैसे किश्तों में ज़हर का घूट पिए जा रहे है ...

No comments:

Post a Comment